UAE : Visa स्पॉन्सर के लिए कम से कम 2 लाख रुपए होनी चाहिए मासिक सैलरी, जानें डिटेल


फैमिली को स्पॉन्सर करने के लिए यह है जरूरी
संयुक्त अरब में रहने वाले प्रवासियों के लिए नई खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने परिवार को स्पॉन्सर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। कहा गया है कि जो भी प्रवासी अपने 5 रिलेटिव को रेजिडेंस वीजा पर स्पॉन्सर करना चाहते हैं उनकी मासिक सैलरी Dh10,000 यानी कि करीब 2 लाख रुपए होनी चाहिए।
इतनी होनी चाहिए सैलरी
बताते चलें कि Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security, के चेयरमैन Ali Mohammad Al Shamsi ने इस बाबत एक रेजोल्यूशन भी जारी किया है। स्पॉन्सर कर रहे प्रवासी के पास रहने के लिए अच्छा स्थान और 5 रिलेटिव को स्पॉन्सर करने के लिए कम से कम Dh10,000 मासिक सैलरी होनी चाहिए। 6 लोगों को स्पॉन्सर करने के लिए Dh15,000 मासिक सैलरी होनी चाहिए।
इस बाबत अधिक जानकारी दी जाएगी।
Permalink: UAE : Visa स्पॉन्सर के लिए कम से कम 2 लाख रुपए होनी चाहिए मासिक सैलरी, जानें डिटेल
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/jWvD9aV
Post Comment
No comments