अब Tourist Visa पर अमेरिका में भी कर सकेंगे नौकरी. 60 दिन का मिलेगा समय.
व्यापार या पर्यटक वीजा बी-1, बी-2 पर अमेरिका में रहने वाला व्यक्ति नई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है और साक्षात्कार भी दे सकता है. अमेरिकी नागरिक एवं आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) ने इन विकल्पों की जानकारी एकबार फिर परिपत्र और सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से साझा की है. हां, इसके लिए संभावित स्थितियों में फंसे गैर-आप्रवासी कर्मचारियों को नयी नौकरी शुरू करने से पहले अपनी वीजा स्थिति में बदलाव सुनिश्चित करना होगा. अमेरिकी आव्रजन नीतियों के तहत यह सुविधा पहले से मौजूद थी. लेकिन जानकारी के आभाव में गैर-आप्रवासी समस्या में पड़ जाते हैं.
ये हैं विकल्प
विपरीत परिस्थिति में गैर-आप्रवासी कर्मचारी आम तौर पर अमेरिका में अधिकृत तौर पर रहने का पात्र बनने के लिए कई विकल्प आजमा सकता है.
- गैर आप्रवासी वीजा स्थिति में बदलाव
- स्थिति का समायोजन
- इस अवधि में नई नौकरी की तलाश
अमेरिका में टूरिस्ट वीज़ा के नये नियम
यह है नियम : किसी गैर आप्रवासी कर्मचारी का रोजगार स्वेच्छा से या अनैच्छिक रूप से समाप्त हो जाता है, तो इस स्थिति में दूसरे दिन से ही अधिकतम 60 दिन अमेरिका में रहने की मोहलत शुरू हो जाती है. जिसके बाद उसे और उसके आश्रितों को 60 दिन के अंदर या उनकी अधिकृत वैधता अवधि समाप्त होने पर अमेरिका छोड़ना होता है.
from GulfHindi.com https://ift.tt/142MfrP
No comments