Ayodhyanagar.com TATA ने लाया 1999 रुपये में Split, Inverter, 5Star AC. Flipkart का होली सेल पड़ा फीका - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

TATA ने लाया 1999 रुपये में Split, Inverter, 5Star AC. Flipkart का होली सेल पड़ा फीका

Tata Magical Summer Sale. गर्मी के दिनों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में ऑनलाइन सेलिंग कंपनियां जैसे Flipkart, Amazon ने ऑफर की झड़ी लगा दी है. इस क्रम में देश की सबसे बड़ी और भरोसे बंद कंपनियों में से एक TATA ने लोगों के लिए गर्मी के दिनों के सामान लेकर मार्केट में उतरी है. लोगों के लिए खास कीमत महज ₹1999 रखा गया है.

Tata Split AC केवल 1999 रुपए में.

Tata Neu और Tata Croma से खरीदारी करने के दौरान अब आप 5 Star, Split, 6 in 1 convertable ac महज ₹1999 प्रति महीने के कीमत पर लेकर जा सकते हैं. इतना ही नहीं इस AC के ऊपर में कंपनी के तरफ से 5 साल की वारंटी भी दी गई है. TATA ग्रुप की तरफ से जारी की गई यह सेल उन लोगों के लिए और भी दिलचस्प है जिन लोगों के पास एचडीएफसी या आईडीएफसी के साथ-साथ आईसीआईसीआई बैंक कोटक बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड हैं. इन बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखने वाले लोगों को आसान ईएमआई और अन्य छूट भी दी जा रही है.

जानिए Tata neu AC ऑफर के बारे में.

यह टाटा की तरफ से जारी किया हुआ मोबाइल ऐप है जिसके जरिए आप ₹1999 के मासिक किस्त पर 24 महीने के लिए भुगतान अवधि चुनने पर बेहतरीन प्रीमियम एयर कंडीशन आपको मिल जाएगा.

  • इस ऐप के जरिए आप स्प्लिट इनवर्टर एसी महज ₹26990 की कीमत पर सीधा अपने घर ला सकते हैं.
  • अन्य ऑफर के तहत अगर आप कूलर खोज रहे हैं तो वह आपको मैहर ₹3990 में उपलब्ध हो जाएगा.

सबसे खास बात यह है कि टाटा अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स रेंज खुद बनाती है जिसके वजह से प्रोडक्ट लेने के बाद सर्विस और मेंटेनेंस इत्यादि का झंझट काम रहता है और आसानी से जरूरत पड़ने पर सुविधाएं मिल जाती हैं. देश की भरोसेमंद कंपनी के तरफ से अब ऑनलाइन कॉमर्स में भी कदम रखा जा चुका है जिसके फलस्वरूप अब इस क्षेत्र में भी अच्छा कंपटीशन और लोगों को कम कीमत पर चीजें उपलब्ध होगी.

Permalink: TATA ने लाया 1999 रुपये में Split, Inverter, 5Star AC. Flipkart का होली सेल पड़ा फीका
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/ExTFslD

No comments