Ayodhyanagar.com सतीश कौशिक शादी करना चाहते थे Pregnant नीना गुप्ता से. दोस्ती के लिए कुछ भी करने को थे तैयार. - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

सतीश कौशिक शादी करना चाहते थे Pregnant नीना गुप्ता से. दोस्ती के लिए कुछ भी करने को थे तैयार.

दोस्ती की खातिर प्रेग्नेंट नीना से करना चाहते थे शादी सतीश कौशिक ने रुपहले पर्दे पर ज्यादातर एक जिंदादिल इंसान का किरदार निभाया था, मगर असल जिंदगी में वह काफी दुख और संघर्ष से गुजरे थे. वह अपने दोस्तों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे.

प्रेगनेंट नीना से करना चाहते थे शादी

कुछ दिनों पहले ही नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में इस बात का खुलासा किया था कि अपनी दोस्ती का फर्ज अदा करते हुए सतीश ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव तक रखा था. दरअसल, नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं. इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं. विवियन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उनकी शादी होना मुश्किल था.

अगर बच्चा काला पैदा हुआ तो कह देना मेरा हैं.

ऐसे में नीना परेशान रहने लगीं और तनाव में थीं, तब सतीश उनका सहारा बने. नीना की प्रेग्नेंसी का पता चलते ही उन्होंने अभिनेत्री से कहा था, “चिंता मत करो, अगर बच्चा काला पैदा होता है तो कह देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे. किसी को इस बात पर शक भी नहीं होगा. मैं तुम्हारे साथ हूं. तुम चिंता क्यों करती हो.” हालांकि, जब नीना ने उस दौर में साहस दिखाते हुए अकेले ही बच्चे को जन्म देने का फैसला किया और सिंगल मदर बनकर मसाबा गुप्ता की परविरश करने की ठान ली थी, तब सतीश कौशिक ने उनका समर्थन किया.



from GulfHindi.com https://ift.tt/90Anbqa

No comments