Ayodhyanagar.com Petrol Diesel Price Hike. आज से 1.31 रुपये महँगा हुआ पेट्रोल डीज़ल. अपने सर का नया रेट जाने - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Petrol Diesel Price Hike. आज से 1.31 रुपये महँगा हुआ पेट्रोल डीज़ल. अपने सर का नया रेट जाने

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 3 डॉलर की गिरावट आई है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट (Petrol Diesel Prices) में कई जगह बदलाव दिख रहा है.

Price change petrol diesel in Holi

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 33 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता हुआ जो 96.84 रुपये लीटर हो गया है. डीजल 24 पैसे टूटकर 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल का भाव 1.31 रुपये बढ़कर 109.39 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 1.19 रुपये बढ़कर 94.55 रुपये लीटर पहुंच गया है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर सस्‍ता होकर 83.31 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी 3 डॉलर की गिरावट के साथ 77.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

4 Metro City Petrol Diesel Rates

  • – दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
  • – मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • – चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • – कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

Petrol diesel price change today

  • – गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • – जयपुर में पेट्रोल 109.39 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • – गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.



from GulfHindi.com https://ift.tt/SJlEaGW

No comments