Ayodhyanagar.com Online Payment करने वाले सावधान, मात्र पैसे ट्रांसफर से ही Bank Account हैक, ऐसे करें बचाव - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Online Payment करने वाले सावधान, मात्र पैसे ट्रांसफर से ही Bank Account हैक, ऐसे करें बचाव

नए तरह का स्कैम हुआ शुरू 

आधार और पैन को लिंक करने की खबरों के बीच स्कैमर्स इसका खूब लाभ उठा रहे हैं और लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। बड़े स्तर पर इसके खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। KYC, PAN और आधार अपडेट का डर दिखाकर कई लोगों को लूट लिया गया है।

अभी फिलहाल एक नए तरह के स्कैम का खुलासा हुआ है जो काफी सामान्य है और लोग इसमें बिना सोचे समझे फंस जा रहे हैं। यह स्कैम उन लोगों के साथ हो रहा है जो ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। जी हां, अगर आप भी Google Pay या PhonePe आदि ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह पूरी खबर जाननी चाहिए और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी अलर्ट करना चाहिए।

कैसे हो रहा है यह फ्रॉड?

दरअसल, आरोपी अपने शिकार के खाते में मामूली ऑनलाइन पेमेंट करता है। इसके बाद उसे कॉल कर कहता है कि उसके खाते में गलती से पेमेंट चला गया है। यह बेहद ही मामूली रकम होता है जैसे कि 10 से 100 रुपए तक, जो कि कोई भी व्यक्ति रिटर्न करने के लिए तैयार हो जाता है।

पेमेंट वापस करने के साथ ही पीड़ित के मोबाइल में malware attack हो जा रहा है। साईबर क्राइम एक्सपर्ट का कहना है कि आरोपी जान बूझकर आपके अकाउंट में पैसे ऑनलाइन भेजते हैं इसके बाद वह कॉल करके कहते हैं कि गलती से पैसे चले गए हैं। जब पीड़ित उन पैसों को ट्रांसफर करता है तो इसका फोन हैक हो जाता है।

इसके बाद आरोपी के पास पीड़ित की सारी बैंकिंग डिटेल चली जाती है। जिसके बाद बैंक खाता भी हैक किया जा सकता है।

इससे बचने का क्या है उपाय?

साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी फिलहाल से बचने का एक ही उपाय है और वह यह कि अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि आपकी गूगल पर या फिर फोन पर अकाउंट में गलती से पैसे भेज दिए हैं तो उससे कहें कि नजदीकी पुलिस स्टेशन के पास आकर अपने पैसे ले जाएं। ऐसी स्थिति में कभी भी कॉलर के अकाउंट में ऑनलाइन पैसे न भेजें।

 



from GulfHindi.com https://ift.tt/o6crfnH

No comments