Ayodhyanagar.com KUWAIT : रेजिडेंस Visa का उल्लंघन, 13 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, यहां करें शिकायत - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

KUWAIT : रेजिडेंस Visa का उल्लंघन, 13 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, यहां करें शिकायत

वर्क वीजा नियम का कर रहे थे उल्लंघन 

कुवैत में भीख मांगने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। General Administration of Residence Affairs Investigation ने जांच के दौरान इन 2 लोगों को पकड़ा है इसके अलावा 13 ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो रेजिडेंश और वर्क वीजा नियम का उल्लंघन कर रहे थे। सभी आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों के पास सौंप दिया गया है।

आरोपियों के खिलाफ हो रही है कार्यवाही

182,000 अवैध कामगारों के खिलाफ जांच प्रक्रिया जारी है। इसमें से कई नकली कंपनी के अंतर्गत पंजीकृत हैं और अवैध तरीके से रह रहे हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है। इन्हें जल्द ही आंतरिक मंत्रालय और मैनपावर अथॉरिटी मिलकर गिरफ्तार कर डिपोर्ट करेगा। कुवैत में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ी है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही आवश्यक है। आंतरिक मंत्रालय अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया जाता है और उचित कार्यवाही की जाती है।

जल्द करें शिकायत

अथॉरिटी ने अपनी किया है कि अगर कोई ऐसा करते दिखे तो तुरंत उसकी शिकायत 97288211, 97288200, 25582581, 25582582, पर करें। इसके अलावा इमरजेंसी नंबर 112 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।



from GulfHindi.com https://ift.tt/VYK1JWZ

No comments