IDBI Bank ने बढ़ाया ब्याज दर, कई स्कीम पर अब लागू होगा नया interest rates, 13 March से लागू
IDBI Bank ने बढ़ाया ब्याज दर
प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक IDBI Bank ने अपने अलग अलग टेन्योर के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक ने 13 मार्च से Marginal Cost of Fund Based Lending Rate (MCLR), bulk term deposits समेत कई स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक MCLR rate अब 7.8%, एक महीने के लिए MCLR 7.95%, तीन महीने के लिए 8.25%, 6 महीने के लिए MCLR 8.45%, एक साल के लिए MCLR 8.5%, दो साल के लिए MCLR 9.10% और तीन साल के लिए MCLR 9.5% होगा।
बैंक ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है
बैंक ने अपने बल्क टर्म डिपॉजिट के ब्याज दरों में 10 मार्च से बढ़ोतरी की है। वहीं बैंक की फिक्स डिपॉजिट की बात करें तो बैंक 7 दिन से 30 दिन के फिक्स डिपोजिट पर 3.00% ब्याज दर, अगले 31 से 45 दिन के टेन्योर पर 3.35% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं बैंक 46 से 90 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 4.25% ब्याज दर और 91 दिन से 6 महीने के टेन्योर पर 4.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
from GulfHindi.com https://ift.tt/sfShkRK
No comments