HONDA ACTIVA ELECTRIC CONFIRM हुआ. 29 मार्च को कंपनी करने जा रही हैं सारे फ़ीचर का ऐलान
Honda टू-व्हीलर इंडिया 29 मार्च, 2023 को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेगी. कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अपनी टिप्पणियां दे चुकी है.
2 मॉडल करेगा पेश.
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्टिवा नेमप्लेट का उपयोग करने की संभावना है, जो होंडा की रीजच जनता तक पहुंचने में मदद करेगी. साथ ही होंडा को इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केटिंग पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा. जापानी दोपहिया निर्माता 2025 तक ग्लोबल लेवल पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगा. एक्टिवा ई-स्कूटर उनमें से एक होगा.
2024 में बिकेगा शोरूम में.
भारत के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा जापान के सहयोग से विकसित किया गया है. दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एमडी और सीईओ आतुशी ओगाटा ने पुष्टि की कि पहला इलेक्ट्रिक वाहन अगले फाइनेंशियल इयर के अंत तक तैयार हो जाएगा.
डिजाइन में होंगे कुछ बदलाव
नए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में फर्शबोर्ड के नीचे एक निश्चित बैटरी पैक और पीछे के पहिये में एक हब मोटर मिलने की संभावना है. होंडा बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के साथ रिमूवेबल बैटरी पर भी काम कर रही है; हालाँकि, यह सेटअप भविष्य के वाहनों में पेश किए जाने की संभावना है न कि एक्टिवा ई-स्कूटर में. यह उम्मीद की जाती है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE वर्जन से स्टाइल संकेतों को शेयर करने की संभावना है. कंपनी इसे ईवी लुक देने के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव करेगी.
from GulfHindi.com https://ift.tt/r8xUcYs
No comments