आज से सस्ता हुआ दाल और कई समान. नये नियम से शुरू होगा आज का दिन. Gold Bond आज से चालू


साबुत तुअर दाल से सीमा शुल्क हटाया
केंद्र सरकार ने साबुत अरहर (तुअर) दाल पर लगे 10 प्रतिशत सीमा शुल्क को हटा दिया है। सरकार ने यह कदम अरहर दाल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए उठाया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने तीन मार्च की एक अधिसूचना में कहा है कि तुअर (साबुत) दाल पर अब कोई सीमा शुल्क नहीं लगेगा। यह आदेश चार मार्च से प्रभावी हो गया है।
घटिया सामान पर रोक
सरकार दोयम दर्जे की वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एल्यूमीनियम, तांबे से बने उत्पादों और घरेलू बिजली उपकरणों के लिए अगले छह महीनों में कम से कम 58 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लाएगी। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की कोशिश में लगा है।
स्वर्ण बॉन्ड योजना में आज से निवेश कर सकेंगे
सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना में निवेशक सोमवार से फिर निवेश कर सकेंगे। पांच दिन के लिए खुल रहे स्वर्ण बॉन्ड के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि 2022 23 की चौथी श्रृंखला के तहत स्वर्ण बॉन्ड योजना खरीद के लिये छह मार्च से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध होगी।
Permalink: आज से सस्ता हुआ दाल और कई समान. नये नियम से शुरू होगा आज का दिन. Gold Bond आज से चालू
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/ra9cQiX
No comments