Ayodhyanagar.com भारत से Dubai के लिए स्पाताहिक डायरेक्ट flight के संचालन की घोषणा, इस रूट पर सेवा शुरू - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

भारत से Dubai के लिए स्पाताहिक डायरेक्ट flight के संचालन की घोषणा, इस रूट पर सेवा शुरू

जल्द शुरू किया जायेगा संचालन 

सोमवार को Air India Express ने इस बात की घोषणा की है कि दुबई के लिए सप्ताहिक उड़ानों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। एयरलाइन के अनुसार Goa International Airport से Goa-Dubai route के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। चार साप्ताहिक उड़ानों के संचालन से यात्रियों के आवागमन में काफी सहूलियत हो जायेगी।

क्या होगी टाइमिंग?

बता दें कि सोमवार को पहली flight IX 840 ने 1:00 am में 148 यात्रियों के साथ एयरपोर्ट से प्रस्थान किया। यानी कि अब गोवा से दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा मिलेगी। दुबई से गोवा के लिए पहली डायरेक्ट फ्लाइट है। यात्री भी इसे लेकर उत्साहित हैं।

AirAsia India पहले ही 13 घरेलू विमानों के आवागमन को संचालित करती है। धीरे धीरे उड़ानों का विस्तार किया जा रहा है। इस डायरेक्ट विमान के शुरू हो जाने के कारण यात्रियों को एक और नया रूट मिल गया है। यहां से दुबई जाने में अब यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं होगी।

 



from GulfHindi.com https://ift.tt/aw3er8H

No comments