Ayodhyanagar.com Crude Oil पहुँचा 67$ पर. अब आधा क़ीमत पर मिल रहा हैं कच्चा तेल. 89 रु/लीटर डीज़ल का भाव. पेट्रोल का जानिए अपडेट - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Crude Oil पहुँचा 67$ पर. अब आधा क़ीमत पर मिल रहा हैं कच्चा तेल. 89 रु/लीटर डीज़ल का भाव. पेट्रोल का जानिए अपडेट

भारत में मौजूदा पेट्रोल और डीजल के दाम तब तय किए गए थे जब कच्चे तेल की कीमत $120 प्रति बैरल के आसपास थी. लेकिन उसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होते गई लेकिन जो नहीं गिरी तो वह पेट्रोल और डीजल के घरेलू बाजार में कीमतें.

लगभग आधा हो चुका है कच्चे तेल का दाम.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 73 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड भी 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।

तेल कंपनियों को मिल रहा है खूब फायदा.

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

आम जनता के लिए कुछ भी नहीं बदला कीमत.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर दर पर उपलब्ध है।

कच्चे तेल लगातार गिरा रहा अपना भाव.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 1.32 डॉलर यानी 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 72.97 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 1.61 डॉलर यानी 2.36 फीसदी लुढ़कर 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।



from GulfHindi.com https://ift.tt/4AVMN8L

No comments