पतंजलि के शेयर किए गये फ्रिज. कारण और असर आम लोगो पर क्या होगा जानिए.
नियमों का पालन नहीं करने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने पतंजलि फूड के करीब 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है. पीएफएल ने गुरुवार को बताया कि बीएसई और एनएसई ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि परिवहन और पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास समेत समेत उसकी 21 प्रवर्तक इकाइयों के शेयरों के लेनदेन पर न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से रोक लगा दी है.
इस कारण से लगी रोक
सेबी का नियम कहता है कि बाजार में लिस्टेड किसी भी कंपनी के 25 फीसदी स्टॉक पर हर हाल में पब्लिक शेयर होल्डिंग होनी चाहिएदिसंबर, 2022 के अंत तक पतंजिल फूड ने इन नियमों को पूरा नहीं किया और उसके शेयरों में पब्लिक हिस्सेदारी महज 19.18 फीसदी रही. कंपनी ने इन नियमों को धता बताते हुए ज्यादातर हिस्सेदारी अपने प्रमोटर्स के पास बनाए रखी है और यही कारण रहा कि दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों ने प्रर्वतकों के शेयरों को फ्रीज कर दिया.
इससे योग गुरु रामदेव कंपनी के 29 करोड़ से ज्यादा शेयरों में आज सुबह से ट्रेडिंग यानी लेनदेन बंद कर दिया गया. कंपनी जल्दी ही नियमों को पूरा करे देगी : एक्सचेंज की इस कार्रवाई पर कंपनी ने अपना पक्ष रखा है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि स्टॉक एक्सचेंज के फैसले का कंपनी के फाइनेंशियल प्रोफाइल पर कोई असर नहीं होगा.
8 अप्रैल तक प्रमोटर्स के शेयरों पर लॉक इन लगा है. लिहाजा इसका कोई असर नहीं होगा. हालांकि, हम पब्लिक शेयर होल्डिंग के नियमों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अगले कुछ समय में इसे पूरा कर लेंगे. फिलहाल इस नियम को पूरा न करने पर 21 प्रवर्तकों के शेयरों पर रोक लगी है.
from GulfHindi.com https://ift.tt/QEFOtfX
No comments