मात्र 9 हज़ार महीने में 15 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC. सस्ते में घूम लीजिये 13 टूरिस्ट प्लेस

bharat gaurav train to north east. पूर्वोत्तर के राज्यों को घूमने की चाह रखने वालों के लिए रेलवे बेहतरीन मौका लेकर आया है । 15 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में घूमाने की योजना के साथ भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी 21 मार्च को रवाना होगी। नार्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियोंड गुवाहाटी नामक विशेष गाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी।
15 दिन की यात्रा पर निकलेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर सर्किट पर डीलक्स टूरिस्ट रेलगाड़ी की यह यात्रा 15 दिन एवं 14 रात की होगी। यह रेलगाड़ी असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करेगी । प्रथम वातानुकूलित और द्वितीय वातानुकूलित के डिब्बों वाली इस अत्याधुनिक डीलक्स पर्यटक रेलगाड़ी में 156 यात्री सफर में कर सकेंगे।
यह जगह घूम सकेंगे
यह रेलगाड़ी असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा ले जाएगी । त्रिपुरा में ऊनाकोटि, अगरतला, नगालैंड में दीमापुर व कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी जाएगी। यह दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी पर रुकेगी।
यात्रा का खर्च और Inclusion List
- द्वितीय वातानुकूलित कोच में प्रति व्यवति किराया 1,06,990 रुपये,
- प्रथम वातानुकूलित केबिन का प्रति व्यक्त किराया 1,31,990 रुपये.
- प्रथम वातानुकूलित कूपे का प्रति व्यक्त किराया 1,42,290 रुपये होगा।
इसमें रेल यात्रा, वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्रामबसों से आना-जाना और भ्रमण, यात्रा – बीमा आदि का खर्च शामिल है।
मासिक किस्त पर भुगतान का विकल्प
यात्रा के लिए मासिक किश्त पर भुगतान का विकल्प भी दिया जाएगा।इसके लिए लोगो को 12 महीने के लिए 9हज़ार रुपये से लेकर 13 हज़ार रुपये तक देना होगा. लगभग 5,800 किलोमीटर की रेल यात्रा कराई जाएगी।
मिलेगी यह सब सुविधा ट्रेन में
- आधुनिक डीलक्स एसी रेलगाड़ी में दो शानदार रेस्तरां,
- एक आधुनिक रसोईघर,
- कोचों में सेंसर आधरित शौचालय सुविधाएं,
- फुट मसाजर व
- एक लघु पुस्तकालय सहित अनेक सुविधाएं होंगी।
- रेलगाड़ी में सीसीटीवी कैमरे,
- इलैक्ट्रॉनिक तिजोरियां और
- प्रत्येक कोच के लिए अलग से सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
from GulfHindi.com https://ift.tt/PBifd6g
No comments