Ayodhyanagar.com 70 हज़ार मोटर साइकिल का Registration Cancel. सड़क पर दिखा इस सीरीज का नंबर प्लेट तो होगा ज़ब्त. - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

70 हज़ार मोटर साइकिल का Registration Cancel. सड़क पर दिखा इस सीरीज का नंबर प्लेट तो होगा ज़ब्त.

स्क्रैप नीति के आधार पर पुराने वाहनों को सड़क से हटाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है और इसी क्रम में 70000 वाहनों के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया गया हम साथ ही साथ इन वाहनों के नंबर प्लेट सीरीज को भी जारी किया गया है जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस आसानी से गाड़ियों को जप्त कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के आगरा में 70 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है। यह वाहन अपनी 15 साल की मियाद पूरी कर चुके हैं। इनके नंबर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम को भी भेज दिए गए हैं। सड़क पर चलाते मिलने पर इनका चालान काटने के साथ इन्हें सीज कर दिया जाएगा।

ताज ट्रेपेजियम जोन में 15 साल पहले रजिस्टर्ड किए गए 70 हजार वाहनों को नहीं चलाया जा सकेगा। आरटीओ ने यूपी 80 एएस से एवाई सीरीज तक के वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। यह वाहन सड़क पर दिखे तो इनके खिलाफ चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। आगरा स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर इन वाहनों की सीरीज निगरानी के लिए भेज दी गई है।

इन सीरीज के वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त

  • UP 80 AS
  • UP 80 AT
  • UP 80 AU
  • UP 80 AV
  • UP 80 AW
  • UP 80 AX
  • UP 80 AY

हर जगह होगा ज़ब्त

सरकार के द्वारा ऐलान किए गए नए स्क्रैप नीति को पहले दिल्ली एनसीआर में पहले ही लागू किया जा चुका था लेकिन अब सरकारी गाड़ियों पर लागू करने के बाद आम लोगों के लिए भी इसे सख्त किया जा रहा है. जल्द ही नए स्क्रैप नीति को देशभर के सड़कों पर लागू कर दिया जाएगा और पुराने वाहनों को जप्त कर के कबाड़ घोषित किया जाएगा.



from GulfHindi.com https://ift.tt/MfvTO1Y

No comments