पटना-लखनऊ अब 6 घंटे में होने लगा सफ़र. नया रूट जानने वाले बिना रुके पहुँच रहे हैं दोनों शहर.
उत्तर प्रदेश में बना हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस के बारे में आप जरूर जान चुके होंगे और शायद हमारी खबर लिखने से पहले आप इस पर सफर भी कर चुके होंगे. अब इसी एक्सप्रेसवे के साथ बिहार की राजधानी पटना भी कुछ इस कदर जुड़ चुकी है जिसके तहत पटना से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचना महा 6 घंटे का काम रह गया है. हालांकि कई लोग इस पूरे रूप से अभी वाकिफ नहीं है.
पटना से लखनऊ पहुंचे 6 घंटे में.
रूट की पूरी जानकारी लेनी है तो आप हमारा यह पूरा गाइड पढ़ सकते हैं जिसके तहत आप को सबसे आसान और टेंशन मुक्त रास्ते के तहत सफर निकल जाएगा.
- पटना में जहां भी हैं वहां से आप सीधा दानापुर स्टेशन मोड़ पहुंच जाए.
- दानापुर स्टेशन मोड़ से बिहटा वाले रास्ते को चुने और सीधा कोइलवर पुल तक पहुंच जाए.
- कोईलवर पुल के समानांतर बने नया पुल यातायात के लिए चालू है और आप नए वाले पुल का इस्तेमाल करें.
- कोईलवर पुल से उतरने के उपरांत सीधा भोजपुर का रास्ता चुने.
अब कोईलवर से भोजपुर जाने तक के लिए नया फोरलेन एक्सप्रेस वे के जैसा तैयार कर लिया गया है जिसमें एक लेन चालू कर दिया गया है. यह चालू हुआ रोड ही आगे जाकर एक्सप्रेसवे के रूप में तब्दील होकर बिहटा के रास्ते पटना के दानापुर सगुना मोर तक पहुंचेगा.
- भोजपुर के आगे बक्सर गोलंबर चौक पहुंचे और वहां से गंगा नदी को पार करें.
- इन सबके साथ ही आपका महज 10 मिनट बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर शुरू हो जाएगा और यह सफर सीधा बिना रुके हुए लखनऊ तक आसानी से पहुंचेगा.
Google Map भी बता रहा अब 6:30 मिनट में.
इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी गाड़ियों से महज 6 घंटे लग रहे हैं. हालांकि गूगल मैप के अनुसार 6 घंटा 30 मिनट एक आइडियल ट्रांजिट टाइम है जिसके दरमियां लोग आसानी से पटना से लखनऊ तक की यात्रा पूरा कर सकेंगे.
from GulfHindi.com https://ift.tt/g5krzwl
No comments