Ayodhyanagar.com ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आज से 50 दिन के लिए बंद हुआ Chirag Delhi Flyover, मरम्मत कार्य होगा शुरू - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आज से 50 दिन के लिए बंद हुआ Chirag Delhi Flyover, मरम्मत कार्य होगा शुरू

आज से अगले 50 दिन तक बंद रहेगा Chirag Delhi Flyover

आज यानी कि 12 मार्च को Outer Ring Road पर Chirag Delhi Flyover बंद रहेगा। इस तरफ से जाने वाले लोगों के लिए अलर्ट है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एनसीआर इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि आज चिराग दिल्ली फ्लाईओवर अगले 50 दिनों के लिए बंद रहेगा क्योंकि इस पर रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।

बताते चलें कि अलर्ट में कहा गया है किस रूट से जाने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट की तरफ से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर 12 मार्च 2023 से रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा इसी कारण चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को अगले 50 दिन तक बंद रखा जाएगा।

दूसरा रूट लेने का सलाह दिया गया

अलर्ट में जानकारी दी गई है कि जो भी यात्री रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल आदि जरूरी है स्थानों पर जाने के लिए घर से निकल रहे हैं वह समय से पहले निकलें और दूसरा रूट लेकर यात्रा करें। इस टूटे से हेवी और कमर्शियल वाहनों के आवागमन पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इस रूट से जाने वाले लोगों को दूसरा रूट लेना चाहिए।



from GulfHindi.com https://ift.tt/0T34Eku

No comments