Ayodhyanagar.com एक फोन कॉल के बाद छात्रा ने गवाएं 5 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस, आप भी हो सकते हैं शिकार - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

एक फोन कॉल के बाद छात्रा ने गवाएं 5 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस, आप भी हो सकते हैं शिकार

साईबर फ्रॉड का मामला आया सामने

साइबर फ्रॉड के मामले में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। पुलिस समेत कई तरह के जागरूकता अभियान के द्वारा साइबर फ्रॉड मामले में कमी लाने की कोशिश की जा रही है। कानपुर में साइबर फ्रॉड के मामला सामने आया है।

छात्रा के खाते से निकाले लाखों रुपए

पीड़िता संजना पौल आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही हैं। आरोपी ने बेहद ही शातिर तरीके से संजना को अपना निशाना बनाया और उसका अकाउंट साफ कर दिया। मूल रूप से केरल के एर्नाकुलम कालामेस्सरी निवासी संजना को आरोपी ने मुंबई पुलिस का सिपाही बनकर संपर्क किया था। फोन कॉल के दौरान ही यह सब ठगी की गई।

कैसे हुई ठगी?

दरअसल, आरोपी ने मुंबई पुलिस का सिपाही बनकर संजना को कॉल किया था। इसके बाद अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर संजना की निजी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उसके खाते से पांच लाख 69 हजार 738 रुपये निकाल लिया गया। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच चल रही है।

सलाह दी गई है कि इससे बचने के लिए अपनी बैंक से जुड़ी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।



from GulfHindi.com https://ift.tt/z7PXm4S

No comments