TRAI का नया फ़ैसला. Internet नहीं इस्तेमाल करने वाले के लिए सस्ता प्लान Airtel, Jio, BSNL, Voda करे लॉंच

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई फोन की बढ़ती लागत को देखते हुए कम आय वाले लोगों के लिए सस्ता कॉल प्लान लाने की योजना बना रहा है। ये सस्ते कॉल प्लान फीचर फोन पर काम करेंगे।
इस मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक इस योजना के तहत ट्राई ने फोन कंपनियों को एक विकल्प के तौर पर एक ऐसा कॉल प्लान तैयार करने को कहा है जिसमें केवल कॉल सुनने और मैसेज की सुविधा हो।
सूत्रों का कहना है कि हालांकि, इस प्लान को लेकर फोन कंपनियां ज्यादा उत्साहित नहीं हैं क्योंकि वे लंबे समय से अपनी प्रति इकाई औसत आय को बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं । वर्तमान में कम आय वर्ग के उपभोक्ताओं को इनकमिंग कॉल और मैसेज वाले फोन प्लान के लिए हर महीने 130 से 155 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
5जी के खर्च का हवाला दे रही कंपनियां
मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है और जल्द ही इस पर परामर्श पत्र जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान कंपनियों ने 5जी को लागू करने में हो रहे भारी-भरकम खर्च का हवाला देते हुए इस नए प्लान का विरोध किया है। कंपनियों का कहना है कि कॉल आए या जाए, नेटवर्क पर उतना ही खर्च आता है। इससे कंपनियों का बोझ बढ़ जाएगा।
मोबाइल कॉल दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी
हाल ही में भारती एयरटेल ने अपने 17 सर्कल में न्यूनतम रिचार्ज शुल्क 99 से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था। वहीं वोडा-आइडिया भी अपने पूंजी संकट को दूर करने के लिए मासिक प्लान के दाम बढ़ाने के अलावा अवधि और सुविधाएं घटाने का काम कर रही है।
Permalink: TRAI का नया फ़ैसला. Internet नहीं इस्तेमाल करने वाले के लिए सस्ता प्लान Airtel, Jio, BSNL, Voda करे लॉंच
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/nv8lHEd
No comments