RBI ने 5 बैंक पर लगाया प्रतिबंध. ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा. आज से ही लागू हुआ प्रतिबंध.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कार्यवाही करते हुए कुल 5 बैंकों के ऊपर प्रतिबंध घोषित कर दिया है जिसके साथ ही इन बैंकों से पैसे निकालने पर भी रोक लगा दी गई है. आम लोगों को फिर से पैसा रखने के क्रम में बड़ा झटका बैंकों की तरफ से मिला है. RBI ने यह कार्यवाही करते हुए Directions under Section 35 A read with section 56 of the Banking Regulation Act, 1949 करार दिया है.
पांच सहकारी बैंकों पर प्रतिबंध लगाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को पांच सहकारी बैंकों पर निकासी समेत कई प्रतिबंध लगा दिए।
- एचसीबीएल सहकारी बैंक, ( उत्तर प्रदेश),
- आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित,
- (महाराष्ट्र) सहकारी बैंक
- शिमशा सहकारी बैंक
- कर्नाटक सहकारी बैंक
इन बैंक के ग्राहक खातों से राशि नहीं निकाल सकते हैं।
आम लोगों के लिए क्या है स्थिति.
RBI के तरफ से लगाए गए प्रतिबंध के साथ हैं प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है कि आम नागरिकों के पैसे 5 लाख रुपए तक डिपॉजिट इंश्योरेंस क्लेम के तहत अधिकतम मुहैया कराए जाएंगे.
आगे क्या होगा इन बैंकों का.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए बताया है कि इन बैंकों का बैंकिंग लाइसेंस रद्द नहीं किया जा रहा है बल्कि यह तात्कालिक प्रतिबंध लगाया गया है और बैंकों की स्थिति सुधारने बैंकिंग बिजनेस से यह प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे.
यह नया प्रतिबंध 24 फरवरी से ही लागू कर दिया गया है और यह अगले 6 महीने तक यथावत जारी रहेगा उसके बाद दोबारा से आरबीआई रिव्यु करेगा और फिर इस पर विचार करेगा.
Permalink: RBI ने 5 बैंक पर लगाया प्रतिबंध. ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा. आज से ही लागू हुआ प्रतिबंध.
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/BRCGHEp
No comments