PNB का तोहफ़ा 8% ब्याज के साथ हर FD पर Free Credit Card. शानदार लिमिट के साथ कीजिए डिस्काउंट में शॉपिंग
देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक है. यह वही बैंक है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अकाउंट भी थे. इसी बैंक से हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कार लोन लिया था और उसकी कहानी जगजाहिर है कि उन्होंने अपने पेंशन से उस कार की किस्तों की भुगतान किया. अब इस बैंक ने आम लोगों को नया तोहफा दिया है.
फिक्स डिपॉजिट पर 8% का ब्याज.
पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को अब 8.1% तक का ब्याज मुहैया कराना शुरू कर दिया है. यह ब्याज दर 666 दिनों के लिए जमा किए जाने वाले पूंजी पर मिलेगा. यह ब्याज दर सुपर सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आने वाले लोगों को मुहैया कराया जाएगा. वही सामान्य नागरिकों को 7.25% और 7.75% का ब्याज दर ऑफर करेगा.
हर फिक्स डिपाजिट के साथ मुफ्त गिफ्ट.
पंजाब नेशनल बैंक में अपने हर फिक्स डिपॉजिट खुलने वाले ग्राहकों को मुफ्त में तोहफा प्रस्तुत किया है. पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट खोलने के साथ ही मुफ्त में लोगों को 80% राशि वाले क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिए जाएंगे.
अगर कोई व्यक्ति महज ₹50000 से अपना फिक्स्ड डिपॉजिट खोलता है तो वह ₹40000 के क्रेडिट लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड का मालिक होगा. यह क्रेडिट कार्ड उसे मुफ्त में बिना किसी एनुअल शुल्क के दिया जाएगा.
क्रेडिट कार्ड पर ढेरों ऑफर.
पंजाब नेशनल बैंक में business tieup किए हैं जिसमें फ्लिपकार्ट से लेकर अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी और मोबाइल एप्लीकेशन पर कार्ड इस्तेमाल करने से आपको छूट मुहैया होगा.
Permalink: PNB का तोहफ़ा 8% ब्याज के साथ हर FD पर Free Credit Card. शानदार लिमिट के साथ कीजिए डिस्काउंट में शॉपिंग
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/XgwMLqc
No comments