Ayodhyanagar.com Nissan ने अपने गाड़ी का दाम किया कम. मात्र 5.2 लाख में ले जाये Magnite. 2 साल तक सर्विस भी कंपनी करेगी मुफ़्त में - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Nissan ने अपने गाड़ी का दाम किया कम. मात्र 5.2 लाख में ले जाये Magnite. 2 साल तक सर्विस भी कंपनी करेगी मुफ़्त में

Nissan Magnite best offer arrived. बढ़िया चार पहिया वाहन जो सुरक्षा के दृष्टि से भी काफी उन्नत हो तो वैसी स्थिति में आप Nissan Magnite का चयन कर सकते हैं. कंपनी ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त और शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है जोकि महज कुछ समय के लिए ही लागू है.

महत 5.9 लाख रुपए के कीमत शुरू होने वाले निशान की इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से ₹72000 का डिस्काउंट जारी किया गया है जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत महज 5.2 लाख रुपए आएगी. गाड़ी में तमाम प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिसके तहत यह गाड़ी किसी भी बड़े ब्रांड के महंगे गाड़ी को कंपटीशन देती है.

गाड़ी में अराउंड मॉनिटर दिया गया है जिसकी वजह से आप गाड़ी के भीतर बैठे हैं आगे पीछे दाएं बाएं हर जगह के स्थिति गाड़ी के भीतर लगे हुए कैमरे की मदद से देख सकते हैं. गाड़ी में कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही साथ बिग डिस्पले स्क्रीन भी दिया हुआ है.

2 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस.
ऑफर के तहत कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 2 साल मेंटेनेंस जैसे खर्चों से मुक्ति दिया है और कहा है कि कंपनी खुद ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस करेगी ताकि उपभोक्ता निश्चिंत होकर गाड़ी चला सके. इसके साथ ही ऑफर में रेट ऑफ इंटरेस्ट को 6.99% कर दिया गया है ताकि सस्ता लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.

माइलेज और परफॉर्मेंस
गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है जो कि अपने सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज माना जाता है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है गाड़ी हर तरीके से लोगों के लिए शानदार विकल्प है.

Permalink: Nissan ने अपने गाड़ी का दाम किया कम. मात्र 5.2 लाख में ले जाये Magnite. 2 साल तक सर्विस भी कंपनी करेगी मुफ़्त में
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/yM65I1t

No comments