iPhone यूजर्स के लिए अलर्ट, पासकोड तोड़कर Account से निकले लाखों रुपए
iPhone ग्राहकों के लिए जरूरी
आईफोन की रीसेल वैल्यू अधिक होती है और ऐसे में उसे खरीदने वाला ग्राहक सोचता है कि उसे सुरक्षा सुरक्षा से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं दी जाए। फोन चोरी हो जाने या किसी तरह के साइबर अटैक होने पर लोगों का डाटा सुरक्षित रहे। खासकर फाइनेंशियल डाटा के जुड़ी जानकारियों को लेकर लोग यह उम्मीद जरूर करते हैं। लेकिन क्या वाकई में एप्पल अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधाएं देता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार चोरों के लिए आईफोन का एक्सेस लेना बहुत ही आसान है।
फोन चुराकर अकाउंट करने लगें खाली
एक बार एक्सेस मिल जाने के बाद वह कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं और स्थिति बिगड़ती चली जाती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 वर्षीय व्यक्ति का iPhone 13 Pro Max चोरी हो गया था जिसके बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आरोपी फोन में मौजूद फाइनेंशियल एप्स का एक्सेस भी कर सकते हैं और अकाउंट खाली कर सकते हैं। इस मामले में फोन के चोरी होने के 24 घंटे के अंदर आरोपियों ने पीड़ित के अकाउंट से 10,000 डॉलर उड़ा लिए थे।
क्या कहना है कंपनी का?
हालांकि, यह मामला रेयर है लेकिन कंपनी ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। इसमें एप्पल पे, बैंक समेत कई तरह के फाइनेंशियल ऐप की मदद से आरोपियों ने पैसे निकाले हैं। आरोपी पीड़ित के सभी स्मार्टफोन से साइन आउट कर जाते हैं जिससे पीड़ितों के पास कहीं भी एक्सेस नहीं रहता।
Permalink: iPhone यूजर्स के लिए अलर्ट, पासकोड तोड़कर Account से निकले लाखों रुपए
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/MuInq4D
No comments