कोटक महिंद्रा बैंक का लागू हुआ नया ब्याज दर, बढ़े interest rates के साथ ग्राहकों को अधिक फायदा
कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
Kotak Mahindra Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है जो कि 27 फरवरी, 2023 से लागू हो चुका है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के फिक्स डिपॉजिट पर आम जनता को 2.75% से लेकर 6.20% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.25% से लेकर 6.70% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। बैंक 390 दिन से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 7.20% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.70% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 14 दिनों के भीतर परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 2.75% ब्याज दर, 15 से 30 दिनों के भीतर परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.00% ब्याज दर, 31 से 45 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 3.25% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 3.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 91 और 120 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 4.00% ब्याज दर, 121 और 179 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 4.25% ब्याज दर, 180 दिनों से 363 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा 6.00% की ब्याज दर और 364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.25% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
वहीं बैंक 365 दिनों से लेकर 389 दिनों की अवधि के जमा के लिए 7.00% की ब्याज दर और 390 दिनों (12 महीने 25 दिन) से लेकर दो साल से कम की अवधि के जमा के लिए 7.20% की ब्याज दर, दो से तीन वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर ब्याज दर अब 6.75% ब्याज दर, तीन से चार वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.50% ब्याज दर, 4 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम और 5 साल या उससे अधिक पर 6.25% ब्याज दर लेकिन 10 साल तक की सावधि जमा पर 6.20% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
Permalink: कोटक महिंद्रा बैंक का लागू हुआ नया ब्याज दर, बढ़े interest rates के साथ ग्राहकों को अधिक फायदा
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/mHEzFwM
No comments