Ayodhyanagar.com IDBI Bank ने FD ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब ग्राहकों को मिलेगा 8.00% interest rates - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

IDBI Bank ने FD ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब ग्राहकों को मिलेगा 8.00% interest rates

IDBI Bank FD रेट्स

प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक IDBI Bank ने fixed deposit के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बताते चलें कि नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम रुपए पर लागू होंगे। बता दें कि RBI ने फिलहाल ही रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर रेपो रेट को 6.50% कर दिया है।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 13 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी है। 700 दिन के टेन्योर पर सबसे अधिक आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।

इतना मिल रहा है ब्याज दर

बैंक 7 से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 3.00% की ब्याज दर, 31 से 45 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 3.35% की ब्याज दर, 46 से 90 दिनों के लिए जमा पर 4.25% की ब्याज दर, 91 दिनों से 6 महीने तक की जमा राशि पर 4.75% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।

बैंक 6 महीने 1 दिन से 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.50% की ब्याज दर, 1 वर्ष से 2 वर्ष (444 दिन और 700 दिन को छोड़कर) में परिपक्व होने पर अब 6.75% की ब्याज दर, 2 से 3 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.50% की ब्याज दर और 3 से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.25% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 5 साल के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता के लिए 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।

Permalink: IDBI Bank ने FD ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब ग्राहकों को मिलेगा 8.00% interest rates
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/WEcY4o9

No comments