Debit Card रखने वालों 580 रुपये तक कटेगा सालाना. अब सरकारी बैंक ने बदला कार्ड रखने का चार्ज

देशभर में बैंकिंग सेवाओं के बढ़ते नेटवर्क के वजह से आज हर व्यक्ति लगभग बैंकिंग सेवाओं से जुड़ चुका है और अपने दिन-प्रतिदिन के कामों के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग करता है. लेकिन अब डेबिट कार्ड रखना आपके लिए एक आवश्यक और जरूरी चीज होने के साथ-साथ एक खर्चीला आइटम भी हो गया है. डेबिट कार्ड खर्चीली आइटम होने का वजह है उसके ऊपर अब लगने वाला ज्यादा चार्ज जो आप इस्तेमाल करें या ना करें आपके खाते से काटे जाएंगे.
सरकारी बैंक में शुमार कैनारा बैंक ने अपने अलग-अलग डेबिट कार्ड धारकों के लिए अलग-अलग शुल्क सालाना रूप से लेने का फैसला किया है जिसने यह शुल्क ₹500 तक कर दिया गया है. आइए जानते हैं उसके विभिन्न अलग-अलग कार्डों के अलग-अलग सालाना शुल्क.
- अगर आप कैनारा बैंक का क्लासिक कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इसके लिए ₹200 प्रति वर्ष शुल्क के तौर पर सर्विस भी चुकाना होगा.
- अगर आप केनरा बैंक का प्लेटटिनम डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए सर्विस फीस के तौर पर आपको ₹300 प्रति वर्ष चुकाना होगा.
- अगर आप कैनारा बैंक का बिजनेस डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको ₹500 प्रति वर्ष हर हाल में चुकाना होगा.
और इन सबके ऊपर जीएसटी अलग से आपके लिए काटे जाएंगे जिसके तहत ₹500 का सर्विस ₹580 के तौर पर कटेगा. वही ₹200 सर्विस शुल्क ₹236 के तौर पर कटेगा.
कार्ड नहीं इस्तेमाल करने वाले लोग ध्यान दें.
अगर आप कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं और आप के नाम पर अगर कार्ड पहले से जारी किया जा चुका है तो उसके लिए भी आपको सर्विस शुल्क देना होगा अगर आप चाहते हैं कि सर्विस शुल्क से बचे हैं और कार्ड डीएक्टिवेट कर दें तो ऐसी स्थिति में भी केनरा बैंक आपसे ₹300 चार्ज वसूल करेगा.
यह नए चार्ज अपने आप बैंक के तरफ से दिए गए जानकारी के अनुसार 13 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगे. अगर आप उससे पहले अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर आते हैं तो आप अगले रिवाइज किए हुए डेबिट कार्ड चार्ज से बच सकते हैं.
Permalink: Debit Card रखने वालों 580 रुपये तक कटेगा सालाना. अब सरकारी बैंक ने बदला कार्ड रखने का चार्ज
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/ExIOQbJ
No comments