सरकारी रेट पर ज़मीन, मकान, दुकान लेने के लिये नया Circle Rate हुआ जारी. सबसे बड़े Airport के पास बसने का मौक़ा

अगर आपको भी सरकारी रेट पर प्लॉट, फ्लैट या कमर्शियल दुकाने या जगह चाहिए तो आपको इसका नया सर्कलेट जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक जेवर एयरपोर्ट के पास में नया सेक्टर डेवलपमेंट करके दिए जा रहे हैं प्लॉट पर अब नया सरकारी सर्कल रेट लागू कर दिया गया है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है.
जेवर में प्रॉपर्टी हुआ और महँगा
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास संपत्ति खरीदना करीब 40 प्रतिशत महंगा हो गया है। यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों से लेकर ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक कॉरपोरेट ऑफिस, स्कूल, अस्पताल, मंदिर, मॉल आदि के लिए जमीन की कीमत बढ़ा दी है। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण होने, किसानों का मुआवजा बढ़ाने और जमीन की बढ़ती मांग को देखते हुए आवंटन दर बढ़ाई गई है।
अब ज़्यादा प्रॉपर्टी आबंटित होगा लोगो को
लखनऊ में सोमवार को यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आवंटन दर बढ़ाने का फैसला लिया गया। प्राधिकरण के चेयरमैन एवं अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। प्राधिकरण ने हाल ही में किसानों का मुआवजा बढ़ाया था। इसके बाद आवंटन दर बढ़ाने का फैसला लिया गया।
आवासीय भूखंडों की आवंटन दर 33% बढ़ाई गई । बोर्ड ने 5624 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगा दी। मेट्रो और पॉड टैक्सी जैसी परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये और जेवर एयरपोर्ट के लिए 805 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए हैं।
Permalink: सरकारी रेट पर ज़मीन, मकान, दुकान लेने के लिये नया Circle Rate हुआ जारी. सबसे बड़े Airport के पास बसने का मौक़ा
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/HDXalZs
No comments