Ayodhyanagar.com शुरू हुआ BSNL का ब्रॉडबैंड सेवा. शानदार स्पीड और कम दाम के वजह से AIRTEL. JIO हटा रहे लोग - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

शुरू हुआ BSNL का ब्रॉडबैंड सेवा. शानदार स्पीड और कम दाम के वजह से AIRTEL. JIO हटा रहे लोग

आजकल तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए लोग घरों में ब्रॉडबैंड सर्विस लगाना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि मोबाइल डेटा पर इंटरनेट की स्पीड लिमिटेड होती है। पिछले कुछ सालों में कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम कल्चर भी शुरू हो गया है। ऐसे में यूजर्स को घर में भी तेज स्पीड वाली इंटरनेट सर्विस की ज्यादा जरूरत होती है।

Fiber Internet के साथ कॉलिंग भी.

एयरटेल, जियो, बीएसएनल जैसी टेलीकॉम कंपनियां ऑप्टिकल फाइबर (OFC) के माध्यम से लोगों के घरों में सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस भी मुहैया करवा रही है। वहीं, कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) भी लीज लाइन के माध्यम से यह सुविधा दे रही है।आजकल बेसिक कनेक्टिविटी के लिए कम से कम 100Mbps की इंटरनेट गति की जरूरत होती है। हम आपको एयरटेल,जियो और BSNL के 100Mbps वाले किफायती इंटरनेट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इन ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ यूजर्स को कई अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-ही कई एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर किए जाते हैं।

 

एयरटेल का 100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान : 

Airtel Broadband Internet First Impressions: Promising Speeds and Reliability - Dignited

एयरटेल के इस ब्राडबैंड प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर किया जाता है, जिसमें एफ्यूपी (Fair Usage Policy) के तहत कुल 3300जीबी डेटा भी मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 799 रुपये है, इसमें टैक्स शामिल नहीं है। इसके अलावा इस प्लान में Wynk Music, Xstream Premium, Apollo 24/7 और Fastatg जैसी apps का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

 

बीएसएनल का 100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान : 

बीएसएनल के इस ब्राडबैंड प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिनों की है। यूजर्स को प्लान में दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें Fibre SuperStar Premium और Fibre Value का प्लान भी शामिल हैं। फाइबर सुपरस्टार प्रीमियम प्लान में एफ्यूपी के तहत कुल 1000जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा के उपयोग होने के बाद से अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड की स्पीड भी घटकर 5Mbps ही रह जाती है।

Permalink: शुरू हुआ BSNL का ब्रॉडबैंड सेवा. शानदार स्पीड और कम दाम के वजह से AIRTEL. JIO हटा रहे लोग
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com



from GulfHindi.com https://ift.tt/078rKm4

No comments