नये चलान के साथ Bike वालों में हड़कंप. 20 हज़ार का जुर्माना हुआ चालू. अब तक 4 करोड़ रुपये लोगो ने भरा फाइन

देशभर में यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए चालान नियम और सख्त चेकिंग चालू कर दी गई है यह नए नियम खासकर से पूर्ण वाहन चालकों के लिए काफी अहम हो गए हैं जो दो पहिया वाहन लेकर बाहर निकलते हैं. चार पहिया वाहन चालकों के लिए भी नए नियम लगाए गए हैं लेकिन विशेष चेकिंग दो पहिया वाहन बालों पर तेजी से हो रही है.
सुपरफास्ट एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल की एंट्री पर प्रतिबंध
अगर कोई भी मोटरसाइकिल सुपरफास्ट एक्सप्रेस वे जैसे कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे इत्यादि पर दिख जाए तो उन लोगों को ₹20000 तक का चालान किया जा रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की टीम मुस्तैद होकर इसकी जांच कर रही है. प्रवेश करने के साथ ही मोटरसाइकिल चालकों को रोका जा रहा है और उन्हें वापस किया जा रहा है साथ ही साथ ₹20000 तक का चालान भी ऐसे चालकों को किया जा रहा है.
कई मामलों में पुलिस उन्हें समझा कर वापस कर दे रही है तो पुलिस के सख्त रवैया मैं यह भी जानकारी दी जा रही है कि अगली बार ₹20000 का चालान और उसके अगले बार इस गलती को दोहराने पर लाइसेंस भी जप्त कर लिया जाएगा.
चार पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के लिए हो रही है विशेष चेकिंग.
एक्सप्रेस-वे पर एंट्रेंस के साथ ही चार पहिया वाहन मालिकों के लिए भी सख्त चेकिंग लगा दी गई है जिसमें लोगों के आगे और पीछे दोनों सीट बेल्ट चेक किए जा रहे हैं और लोग को हिदायत दी जा रही है कि वह अपने सीट बेल्ट पूरे यात्रा के दौरान लगाकर रखें.
अब अलग-अलग एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों में दोपहिया वाहन मालिकों के लिए अलग-अलग चेतावनी लिख दिए गए हैं जैसे कि आगरा एक्सप्रेस वे पर न्यूनतम इंजन पावर का उल्लेख किया गया है तो वहीं कई सुपरफास्ट एक्सप्रेस वे पर साफ-साफ लिख दिया क्या है कि इस पर दो पहिए और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है.
प्रतिबंधित किया जा चुका है एंट्री.
लगातार हो रहे एक्सप्रेस वे पर दो पहिए और तीन पहिया वाहनों के एंट्री के वजह से दुर्घटनाओं ने इस फैसले और सख्त रवैया पर मजबूर किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह इन वाहनों को रोककर एक्सप्रेस वे पर चल रहे अन्य लोगों के सुरक्षा के लिए कार्यरत है.
4 करोड़ रुपए तक का हो चुका है जुर्माना
मौके पर उपलब्ध ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि उन्होंने अब तक 4 करोड़ों रुपए से ऊपर के चाला सरकारी खजाने में जमा करवाए हैं और यह सारे चालान दो पहिया वाहन, तीन पहिए ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर और ट्रॉली इत्यादि से वसूले गए हैं.
Permalink: नये चलान के साथ Bike वालों में हड़कंप. 20 हज़ार का जुर्माना हुआ चालू. अब तक 4 करोड़ रुपये लोगो ने भरा फाइन
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/BsItkjW
Post Comment
No comments