बिहार के लिये 3 वन्दे भारत ट्रेन. दिल्ली और कलकत्ता जाना हुआ आसान. जानिए रूट और ठहराव
1 फरवरी को प्रस्तुत हुए नए बजट से बिहार के लोगों को दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिला है जो बिहार के लोगों को कोलकाता से लेकर बनारस आने जाने के लिए मददगार होगा वही दिल्ली जाना भी अब लोगों के लिए पहले से ज्यादा सहूलियत भरा काम होगा. अभी तक भारत में 8 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है.
2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरेगी. पटना से हावड़ा के लिए एक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा तो वही बनारस से गया होते हुए हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी बिहार के कई स्टेशन से होते हुए गुजरेगी.
दिल्ली जाना होगा और आसान.
अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से आप पटना बैठे दिल्ली तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको पटना गया बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठना होगा और बनारस स्टेशन पर बनारस दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए आपको बदलाव करना होगा. नई व्यवस्था से लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी और बिहार से दिल्ली का सफर अब कम समय में पूरा होगा.
अभी दौड़ रही है एक वंदे भारत एक्सप्रेस.
आपको जानना चाहिए कि हावड़ा से जलपाईगुड़ी के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बिहार से होकर गुजरती है जो कि राज्य के कटिहार जिले के बारसोई स्टेशन पर ठहरती है.
कुल मिलाकर बिहार में जल्द ही 3 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आ रही होगी जिसमें एक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है हालांकि वह आंशिक रूप से कटिहार बारसोई स्टेशन से कनेक्ट होती है.
Permalink: https://gulfhindi.com/bihar-vande-bharat-express-train/
Permalink: बिहार के लिये 3 वन्दे भारत ट्रेन. दिल्ली और कलकत्ता जाना हुआ आसान. जानिए रूट और ठहराव
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/gsbwczD
No comments