महँगा हुआ मोबाइल रखना. न्यूनतम रिचार्ज हुआ 155 रुपये का. Airtel और बढ़ाएगा टैरिफ़ क़ीमत
देश में 4G नेटवर्क सुविधाएं अपग्रेड करके 5G हर जगह उपलब्ध कराया जा रहा है. नए नेटवर्क से ज्यादा तेज इंटरनेट और साथ ही कई और सेवा शुरू होने जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब मोबाइल रखना खुद में एक चुनौती भरा काम है क्योंकि अब इस्तेमाल होने वाला रिचार्ज डेढ़ गुना महंगा हो चुका है.
इतना ही नहीं अभी एयरटेल जैसी कंपनी ने दोबारा से मोबाइल रिचार्ज प्लान को और महंगा करने का ऐलान कर दिया है. भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां यह जानकारी दी।
न्यूनतम रिचार्ज ₹155 का.
कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है।
इसलिए महंगा किया जा रहा है रिचार्ज.
उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की जरूरत कितनी है। मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा, ‘यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है।
Permalink: महँगा हुआ मोबाइल रखना. न्यूनतम रिचार्ज हुआ 155 रुपये का. Airtel और बढ़ाएगा टैरिफ़ क़ीमत
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/VU0MLfD
No comments