1 हज़ार रुपए में उठाएं AC का आनंद, इंस्टॉलेशन से लेकर मेंटेनेंस तक सब खर्च उठाएगी कंपनी, जानें डिटेल
रेंट पर मिलेगा एसी
क्या आपको पता है कि आप AC को रेंट पर लेकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप इसके खराब होने समेत कई तरह से झंझट से भी बचे रहते हैं। अगर आप महंगाई के कारण AC नहीं ले पा रहे हैं लेकिन गर्मी से छुटकारा भी पाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कई ऐसे वेबसाइट मौजूद हैं जो आपको कम कीमत में एसी को रेंट पर उपलब्ध कराते हैं।
किसी तरह का झंझट नहीं
यह सेवा उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित होती है जो बैचलर है और अपने घर से दूर रह रहे हैं। इस कारण वह डिसाइड नहीं कर पाते हैं कि अधिक पैसा लगा कर AC खरीदा जाए या नहीं। दूसरी तरफ वह गर्मी से बेहाल होते हैं। ऐसे में AC रेंट पर लेना एक उत्तम उपाय है। अच्छी बात यह है कि रेंट में ही इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, रिलोकेशन और समेत कई खर्चे शामिल होते हैं, यानी कि आपको केवल ठंडी हवा खानी होती है बाकी किसी चीज की चिंता नहीं।
कहां मिलेंगी रेंट वाली AC की सेवा?
रेंट पर एसी RentoMojo, Sulekha, just dial, CityFurnish, FairRent आदि वेबसाइट से मिल जाती हैं। इसमें आपका 1 हजार से लेकर 2 हज़ार तक का मंथली किराया लगता है।
Permalink: 1 हज़ार रुपए में उठाएं AC का आनंद, इंस्टॉलेशन से लेकर मेंटेनेंस तक सब खर्च उठाएगी कंपनी, जानें डिटेल
Read more article on https://gulfhindi.com
GulfHindi.com
from GulfHindi.com https://ift.tt/SUPXOkA
No comments