UAE : बारिश के कारण जीवन हुआ प्रभावित, पब्लिक पार्कों को किया गया बंद
बारिश की संभावना के कारण लिया गया फैसला
संयुक्त अरब अमीरात में लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शारजाह में सभी पब्लिक पार्कों को बंद कर दिया गया है। लगातार तीसरे दिन लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। इस बाबत शारजाह नगर पालिका ने बयान भी जारी किया है।
वीकेंड पर मौसम अच्छा और साफ हो सकता है
वैसे शुक्रवार को अधिक बारिश होने के कारण माना जा रहा है कि वीकेंड पर मौसम अच्छा और साफ हो सकता है। Sharjah City Municipality ने अपने बयान में कहा है कि ऐसे मौसम में पार्कों को बंद हो रखा जायेगा। मौसम साफ होने के बाद भी पार्कों के खुलने की गुंजाइश है।
रविवार और सोमवार को नहीं होगी बारिश
बताया गया है कि कभी कभी बदल छाएं हो सकते हैं। यह संभावना coastal, Northern और Eastern इलाकों में अधिक है। उत्तरी और पूर्वी इलाकों में आज बारिश की बात कही गई है। दिन में बारिश हो सकती है। कहा गया है कि रविवार और सोमवार को बारिश नहीं होगी।
Permalink: UAE : बारिश के कारण जीवन हुआ प्रभावित, पब्लिक पार्कों को किया गया बंद
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/FLiv80B
No comments