SAUDI : घरेलू हज यात्रियों के कोटा में नहीं होगा इन नागरिकों का पंजीकरण, नई अपडेट जारी
घरेलू तीर्थयात्रियों के कोटा में नहीं होगा जीसीसी नागरिकों का पंजीकरण
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी में रहने वाले जीसीसी नागरिकों के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है। खबर के मुताबिक घरेलू तीर्थ यात्रियों की कंपनियों और प्रतिष्ठानों के लिए जो कोटा निर्धारित किया गया है उसका इस्तेमाल जीसीसी नागरिक नहीं कर सकते हैं। यानी कि इस कोटा में सऊदी में रहने वाले जीसीसी नागरिकों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।
जीसीसी नागरिक अगर चाहे तो वह अपने देश के जरिए हज के लिए पंजीकरण करा सकते हैं
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जीसीसी नागरिक अगर चाहे तो वह अपने देश के जरिए हज के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इस साल हज करने की अनुमति केवल उन्हीं यात्रियों को दी जा रही है जिनके पास Saudi ID, या valid residency (Iqama) है।
SAUDI : हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस साल 30 फीसदी सस्ता है पैकेज
इंस्टॉलमेंट में भी किया जा सकता है हज के लिए पेमेंट
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि हज पंजीकरण के दौरान ध्यान से सारी डिटेल भरी जाए क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद हज फैसिलिटी को बदलने की अनुमति नहीं होगी। यह भी कहा गया है कि हज पैकेज से purchase animal sacrifice (Adahi, Hadi) के ऑप्शन को फिलहाल के लिए हटा लिया गया है। इस बार हज पैकेज के लिए एक ही बार पेमेंट की जरूरत नहीं है अगर कोई चाहे तो स्टॉलमेंट में भी पेमेंट कर सकता है।
Permalink: SAUDI : घरेलू हज यात्रियों के कोटा में नहीं होगा इन नागरिकों का पंजीकरण, नई अपडेट जारी
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/wNyefmb
No comments