RBI ने दिया गाइडलाइन,अब घर बैठे ही हो जाता है यह सारा काम, जानिए डिटेल


बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे ही किए जा सकते हैं
आरबीआई के द्वारा दी गई गाइडलाइन के मुताबिक बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे ही किए जा सकते हैं। बैंक में Know Your Customer (KYC) अनिवार्य होता है। ऐसे ही ग्राहकों को बैंक में लंबी लाइन से परेशानी न हो इसके लिए कई तरह के फैसले लिए गए हैं। आरबीआई समय-समय पर नई गाइडलाइन देती रहती है ताकि बैंक ग्राहकों को अपना काम कराने में कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े।
बताते चलें कि अगर आप केवाईसी डिटेल अपडेट कराना चाहते हैं तो घर बैठे हैं आसानी से कर सकते हैं इसके लिए बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है।
डिटेल्स अपडेट करने के लिए किन चीजों की होगी जरूरत और कैसे कर सकते हैं अपडेट?
अपना अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए email ID, registered mobile number, ATM आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बावजूद भी अगर आपका डिटेल पूरा नहीं होता है तो आप declaration letter घर से ही भर सकते हैं। इसके लिए Bank branch जाने की जरूरत नहीं है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक ग्राहकों को हर तरह से उत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति केवाईसी के लिए आपको फोन करें तो इस झांसे में न आएं। इस तरह कि कहीं फ्रॉड सामने आ चुके हैं।
Permalink: RBI ने दिया गाइडलाइन,अब घर बैठे ही हो जाता है यह सारा काम, जानिए डिटेल
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/1EabtQR
Post Comment
No comments