OnePlus 11R : स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी हुई लीक, जानिए डिटेल
OnePlus 11R : मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 11R के कीमतों की जानकारी लीक हो गई है। OnePlus 11R को दो RAM models में लॉन्च किया जायेगा। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत ₹35,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है। वहीं 16GB RAM और 512GB storage capacity की कीमत ₹40,000 से लेकर ₹45,000 हो सकती है। आइए जानते हैं कि इसके फीचर्स क्या हो सकते हैं।
क्या हो सकते हैं OnePlus 11R के फीचर्स?
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon+ Gen 1 प्रोसेसर, 3GHz क्लॉक स्पीड हो सकता है। इसमें 2,772×1,240 pixel resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-inch AMOLED display हो सकता है। यह फोन तीन RAM modal, 8GB, 12GB, और 16GB RAM, 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज मॉडल में आ सकता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 100 watt fast charging support वाली 5,000mAh battery दी गई है। वहीं कैमरा भी जबर्दस्त है। इसमें 50MP main sensor, 12MP secondary sensor और एक 2MP third sensor दिया हो सकता है साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया हो सकता है।
Permalink: OnePlus 11R : स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी हुई लीक, जानिए डिटेल
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/0UK9zAu
No comments