Nokia ने लाया 18 दिन बैकअप वाला मोबाइल. मात्र 6700 रूपये में मिलेगा 4GB RAM और 2 Display वाला फ़ोन


भारत मे लॉंच होगा 2 Display वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत
Nokia 2780 flip smartphone: टेक्नालॉजी ने इतनी ज्यादा ग्रोथ कर ली है कि आज के समय में लगभग हर एक इंसान के फोन टच या कीपैड फोन देखने को मिल जाएगा। शुरुआती दौर में नोकिया का पूरे मोबाइल बाजार में दबदबा था। हालाँकि बदलते समय के साथ नोकिया खुद मे बदलाव नहीं कर पाया। जिसके कारण आज के समय में बहुत कम लोगों के पास ही नोकिया का फोन या कोई अन्य गैजेट देखने को मिलता है।
अगर आप बहुत कम बजट में एक अच्छी आकर्षक डिस्पले वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो, नोकिया के इस फोन के बारे में एक बार जरूर सोचिए।
अमेरिका के बाद भारत मे होगा लॉंच
कुछ दिनों पहले नोकिया ने Nokia 2780 Flip के नाम से अमेरिका मे दो स्क्रीन वाला मोबाइल फोन लॉन्च किया है। शुरुआती समय में इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है, पर जल्द ही भारत में भी यह फोन देखने को मिल सकता है। अमेरिका में इसे 80 डॉलर की कीमत के साथ 15 नवंबर से बिक्री शुरू की जा चुकी है। अगर भारत में इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो, इसकी कीमत लगभग 6700 रुपये रहेगी।
गजब के फीचर्स के साथ आता है यह मोबाइल
अगर बात की जाए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो, नोकिया 2780 फ्लिप मे दो डिस्प्ले मिलते हैं। 2.7 इंच का 320*240 पिक्सल वाला TFT डिस्प्ले मिलता है। साथ ही 1.77 इंच का सेकंडरी डिस्पले मिलता है। इस फोन मे 4GB RAM के साथ 512MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे आप अपनी जरूरत अनुसार, माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात की जाए तो, इस फोन मे पीछे की और 5 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है। कैमरा के साथ फ्लैश लाइट भी मिलती है।
इस फोन मे दमदार बैट्री मिलती है, जो कि रिमूवेबल है, यानि कि आप इसे बाहर भी निकाल सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैट्री एक बार चार्ज करने पर 18 दिन तक चलेगी।
Permalink: Nokia ने लाया 18 दिन बैकअप वाला मोबाइल. मात्र 6700 रूपये में मिलेगा 4GB RAM और 2 Display वाला फ़ोन
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/Dvx6QCG
Post Comment
No comments