Ayodhyanagar.com Matritva Poshan Yojana: 6000 रुपये हर महीने महिलाओं को मिलेगा. जानिए गर्भ धारण करने वाले महिला का हक़ - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

Matritva Poshan Yojana: 6000 रुपये हर महीने महिलाओं को मिलेगा. जानिए गर्भ धारण करने वाले महिला का हक़

गर्भवती महिलाओं को महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता

गर्वभवी महिलाओं के देख रेख के लिए सरकार ने योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना (Indira gandhi matritva poshan Yojana) के तहत दूसरी संतान पैदा करने वाली गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। सबसे पहले इस योजना को केवल 4 जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में शुरू किया गया था लेकिन धीरे-धीरे राज्य के दूसरे इलाकों में भी यह सुविधा दी जाएगी।

पांच किस्तों में दी जाएगी राशि

आर्थिक सहायता 5 किस्तों में दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी परेशानियों में मदद करना है। पहली किस्त 1000 रुपये की होती है जो महिला को गर्भ अवस्था स्क्रीनिंग और पंजीकरण के बाद दी जाती है। गर्भ अवस्था की दो जांच के बाद दूसरी किश्त दी जाएगी। 1,000 रुपये की तीसरी किस्त संस्थागत प्रसव के समय दी दी जाएगी।

2 हजार रुपए की पांचवीं किस्त बच्चे के जन्म के 105 दिन बाद सभी नियमित टीको के दौरान दी जाएगी।दूसरे बच्चे के जन्म के 3 महीने के भीतर आखिरी किस्त परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं का राजस्थान का निवासी होना चाहिए। गर्भवती महिला का आधार कार्ड, आईडी बैंक खाते के पासबुक अकाउंट नंबर की फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरूरत होगी।

Permalink: Matritva Poshan Yojana: 6000 रुपये हर महीने महिलाओं को मिलेगा. जानिए गर्भ धारण करने वाले महिला का हक़
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/rTy0iab

No comments