देश भर में बस का सफ़र होगा महँगा और अब टिकट लेने वालों को मिलेगा रेलवे जैसा Insurance सुविधा
देशभर में बसों से यात्रा करने के लिए अब लोगों की सहूलियत और ज्यादा बढ़ जाएगी. आए दिन होने वाले दुर्घटना की चिंताएं भी अब बस यात्रा के दौरान कम होंगी. देशभर में इलेक्ट्रिक बस हो या अन्य प्रकार की बस सेवा सब पर अब नया चार्ज तय कर दिया गया है.
सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में इसको लागू किया गया है और बसों के किराए में एक रुपए भाड़ा के तौर पर बढ़ाया गया है जो इंश्योरेंस के तौर पर यात्रियों के लिए काम करेगा. किसी भी आपात स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत यह इंसुरेंस यात्रा कर रहे टिकट धारी यात्रियों को आर्थिक रूप से मदद करेगा.

IRCTC Railway Insurance के तर्ज़ पर बस में इन्शुरन्स
जैसे भारतीय रेलवे में सुविधा के तौर पर टिकट बुक करते समय आप अपना इंश्योरेंस छोटा सा दाम देकर लेते हैं वैसे ही सुविधा अब बसों में भी लागू देशभर में होने जा रहा है जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की गई है.
बढ़ा बस किराया
वाराणसी शहर और आसपास चलने वाली 103 सिटी बसों और 50 ई बसों का किराया एक जनवरी से बढ़ गया है। यात्री दुर्घटना निधि के नाम पर प्रति टिकट एक रुपया किराया बढ़ा है। वहीं, ई- बसों के टिकट पर इस निधि के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी वसूली जाएगी। इस नाते ई-बसों के किराए में दो रुपये से पांच रुपये तक इजाफा होगा। अब ई – बसों का न्यूनतम किराया 12 रुपया हो गया है। अब तक यह दस रुपये था।
Permalink: देश भर में बस का सफ़र होगा महँगा और अब टिकट लेने वालों को मिलेगा रेलवे जैसा Insurance सुविधा
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/RZ41DkA

No comments