खिड़की खोल देंगे प्लीज, गुटका थूकना है – IndiGo flight में यात्री के इस अनुरोध पर एयरहोस्टेस की प्रतिक्रिया, वीडियो वायरल

FLIGHT में अजीब हरकत करते हैं यात्री
FLIGHT में सफर कर रहे यात्रियों के द्वारा कुछ ऐसी हरकतें की जाती है जो तेजी से वायरल हो जाती हैं। अभी फिलहाल ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं जिसमें यात्री के द्वारा हवा में दूसरे यात्रियों के साथ बदसलूकी की घटना हुई।

एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें IndiGo flight से सफर कर रहे यात्री ने ऐसी मांग कर दी जिसे सुनकर सभी हंस पड़े। वायरल हो रहे वीडियो में एक यात्री एयर होस्टेस से विमान की खिड़की खोलने का अनुरोध करते नजर आ रहा है ताकि वह अपने गुटका थूक सके।
खिड़की खोल देंगे प्लीज, गुटका थूकना है
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर Govind Sharma ने अपने हैंडल पर अपलोड किया है। वहीं कैप्शन में कहा गया है कि “tag gutka lover friend ” यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति अपनी सीट पर बैठा हुआ है। अचानक वह एयरहोस्टेस को बुलाता है और कहता है “Excuse me, खिड़की खोल देंगे प्लीज, गुटका थूकना है।” इतना सुनते ही एयर होस्टेस हंसने लगती है।
पहले भी इस तरह की अजीब घटनाएं हो चुकी हैं।
IndiGo फ्लाईट में हंगामा, मुख्यमंत्री के सीट पर बैठ गई महिला, कहा इस सीट से नहीं उठूंगी
Permalink: खिड़की खोल देंगे प्लीज, गुटका थूकना है – IndiGo flight में यात्री के इस अनुरोध पर एयरहोस्टेस की प्रतिक्रिया, वीडियो वायरल
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/5PwoIil

(@govindsharma5906)
No comments