Electric WagonR पहुँचने वाली हैं शोरूम. होगा सबसे सस्ता फ़ैमिली इलेक्ट्रिक कार
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में शामिल मारुति वर्ष 2023 में नए सेगमेंट की कार्य पेश करने वाली है जहां कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस करते हुए अपने कुछ पुराने मॉडल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करेगी। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Maruti अपनी सबसे चर्चित कार Wagon R को Electric सेगमेंट में पेश करेगी जो संभावित रूप से वर्ष 2023 के मध्य में लॉन्च हो सकता है। अब ऐसे में मारुति ग्राहकों के लिए वर्ष 2023 में कम बजट के अंदर Wagon R Electric खरीदने का विकल्प मौजूद रहेगा।
आधुनिक और सेफ्टी फीचर्स से होगी लेस
कंपनी अपनी इस कार में कुछ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल करेगी साथ ही पहले के मुकाबले वैगनआर को इलेक्ट्रिक करते हुए आधुनिक फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं।इलेक्ट्रिक वैगन आर में लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सुरक्षा फीचर से रहेंगे । यह कार स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और नेविगेशन जैसे कई कनेक्टिविटी फिचर्स से लैस होगी।
पावरफुल बैटरी पैक के साथ देगा 300 किलोमीटर की रेंज
Maruti Wagon R Electric मैं पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में इसका पावर अधिक रहेगा। कार के 60 KWH की क्षमता वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक होने की उम्मीद है। यह उच्च क्षमता वाला बैटरी पैक कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की दूरी तय करने की सक्षम होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह पावरफुल बैटरी पैक मात्र 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकता है ।
आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लांच
डिजाइन के मामले में वैगन आर इलेक्ट्रिक कार पैट्रोल वैरीअंट की तरह ही दिखेगा लेकिन संभावना है कि कंपनी इसमें कुछ आधुनिक बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल करेगी जो पहले कार में उपलब्ध नहीं थे। इनमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स शामिल होगा।
Permalink: Electric WagonR पहुँचने वाली हैं शोरूम. होगा सबसे सस्ता फ़ैमिली इलेक्ट्रिक कार
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/MJmRsx9
No comments