प्रीमियम गाड़ी आधे से भी कम दाम में बिकना हुआ शुरू. नये चेकिंग में गाड़ियों को ज़ब्त करने का आदेश


दिल्ली और एनसीआर में पुराने वाहन नीति को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया क्या है. नए फैसले के अनुरूप पुराने वाहन नीति के अनुसार अपनी समय पूरी कर रहे हैं वाहन दिल्ली एनसीआर के सड़क पर चलने का अधिकार खो देंगे और बढ़ रहे प्रदूषण के वजह से लगे चेकिंग अभियान में कहीं पर भी जप्त किए जा सकते हैं.
कौन से वाहन होंगे जप्त.
दिल्ली एनसीआर मैं 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सड़कों पर चलने के लिए अनुमति प्राप्त अब नहीं है. इन वाहनों को सड़कों पर देखने के साथ ही चेकिंग दल के द्वारा प्राप्त कर लिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने दिया प्रोत्साहन राशि.
पुराने वाहनों के लिए राज्यों को प्रोत्साहन मिलेगा। केंद्र सरकार राज्यों को पुराने वाहनों को कबाड़ करने के लिए पूंजीगत निवेश योजना के लिए विशेष सहायता के तहत 2,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देगी। वाहन को कबाड़ के लिए पेशकश करने वाले लोगों को भी कर रियायत दी जाएगी। सरकार ने बजट में 1.05 लाख करोड़ रुपये के व्यय के साथ पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना पेश की थी।
सस्ते में बिक रहा लक्ज़री गाड़ी.
अपनी मियाद पूरी कर चुके वाहन सड़कों पर जप्त होने के डर से वाहन मालिकों के द्वारा सेकंड हैंड कार बेचने वाली कंपनियां जैसे Cars24, Cardekho इत्यादि पर आधे से भी कम कीमत पर बेची जा रही हैं.
ऐसे पुराने बिक रहे प्रीमियम गाड़ियों के लिए आप theauto.in पर जा सकते हैं.
Permalink: प्रीमियम गाड़ी आधे से भी कम दाम में बिकना हुआ शुरू. नये चेकिंग में गाड़ियों को ज़ब्त करने का आदेश
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/dlNg79b
No comments