अब इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, दिल्ली हाई कोर्ट ने हक में लिया बड़ा फैसला


कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
पुरानी पेंशन योजना के तहत अब कर्मचारियों को बेहद ही लाभ मिलने वाला है। इस मामले में सकारात्मक खबर सामने आ रही है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के सभी कर्मियों के लिए खुशखबरी सुना दी है। कोर्ट ने कहा है कि इन कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।
कर्मचारियों ने को थी लागू करने की अपील
बताते चलें कि इसे लेकर कई लोग काफी परेशान थे और इसे लागू करने की मांग कर रहे थे। वहीं हाई कोर्ट ने इन मांगों की दिशा में सकारात्मक फैसला लेते हुए वित्त मंत्रालय की साल 2003 की एक अधिसूचना और पेंशन तथा पेंशनभोगी कल्याण विभाग के वर्ष 2020 के एक कार्यालयीन पत्र (ओएम) को खारिज कर दिया है।
सरकार इन्हें नहीं मानती सशस्त्र बल
इसमें यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को सशस्त्र बल मानने को तैयार नहीं है जिसके कारण उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था। इस मामले में लाभ से वंचित कर्मियों ने याचिकाएं दायर की थी। सरकार का मानना है कि सेना, नेवी और वायु सेना ही केवल सशस्त्र बल हैं।
Permalink: अब इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, दिल्ली हाई कोर्ट ने हक में लिया बड़ा फैसला
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/tVQ1dbP
Post Comment
No comments