5.9 तीव्रता के भूकंप से हिला देश. दिल्ली – NCR में लोग फिर सहमे. 8 बजे के भूकंप ने सबको दिया झटका

साल की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली में 1 जनवरी को भूकंप ने दस्तक दी थी लेकिन वह काफी छोटे झटके वाली भूकंप थी लेकिन 5 जनवरी रात 8:00 बजे फिर से दिल्ली एनसीआर भूकंप में हिला लेकिन इस बार की तीव्रता 5.9 की गई.झटके इतने तेज थे कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी इसे महसूस किया गया।
दिल्ली और NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप के झटके रात करीब 8 बजे महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। दिल्ली एनसीआर में लोगों के घरों और दफ्तरों में रखा सामान हिलने लगे। इस भूकंप के बाद लोगों में डर का माहौल स्थापित हो गया।
इन इलाकों में महसूस हुए झटके
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा से लेकर जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों ने बाहर निकलकर कुछ देर तक इंतजार किया।
एतिहाद के तौर पर आप हमेशा अपने घरों में बड़े बोतल में पानी इकट्ठा करके रख सकते हैं ताकि भूकंप आदि के संदेह होने पर बोतल को देखकर असल में आए भूकंप का अंदाजा लगा सके.
Permalink: 5.9 तीव्रता के भूकंप से हिला देश. दिल्ली – NCR में लोग फिर सहमे. 8 बजे के भूकंप ने सबको दिया झटका
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/skSXLYW

No comments