Ayodhyanagar.com बाहर घूमने निकलें तो इन बातों का रखें ध्यान, एक फोटो खींचना भी पड़ जायेगा महंगा, 50 हज़ार तक का जुर्माना - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

बाहर घूमने निकलें तो इन बातों का रखें ध्यान, एक फोटो खींचना भी पड़ जायेगा महंगा, 50 हज़ार तक का जुर्माना

अनजान के साथ फोटो लेने के पहले सोचें 

अगर आप गोवा प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। गोवा जाकर सेल्फी और फोटो न लें ऐसा संभव ही नहीं है। ऐसे में फोटो लेने से पहले कुछ नियमों को नोट करना जरूरी है। लोगों को यह निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी अजनबी या टूरिस्ट के साथ उनकी मर्जी के बिना फोटो क्लिक न करें।

गुरुवार को Goa tourism के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर किसी भी टूरिस्ट के साथ उनकी मर्जी के बिना फोटो या सेल्फी न शूट करें। खासकर sunbathing या sea swimming के दौरान इस नियम का पालन करना अनिवार्य है। इस नियम का मुख्य मकसद उनके प्राइवेसी का रक्षा करना है।

लगाया जाएगा भारी जुर्माना

इसके अलावा खतरनाक स्पॉट पर जाकर भी फोटो या सेल्फी नहीं लेना है। इससे दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसलिए सभी को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही वहां पर किसी तरह का नुकसान नहीं करने की भी अपील की गई है। लोगों को साफ सफाई भी रखनी होगी। खुले इलाके में खाद्य पदार्थों को नहीं फेंकना होगा। पकड़े जाने पर 50 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Permalink: बाहर घूमने निकलें तो इन बातों का रखें ध्यान, एक फोटो खींचना भी पड़ जायेगा महंगा, 50 हज़ार तक का जुर्माना
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/z6JF31Z

No comments