हेलमेट के बावजूद 2000 रुपये का चलान होगा Bike, Scotty वालों का. नया नियम जान के निकले सड़क पर


भारतीय सड़कों को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए दिन प्रतिदिन नए नए नियम लगाए जा रहे हैं और इसी क्रम में दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लिए नए नियम जारी कर दिए गए हैं।
नए नियम के तहत सड़क पर हेलमेट चेकिंग अनिवार्य तो पहले से था ही लेकिन अब इसमें हेलमेट के ब्रांड और मैन्युफैक्चरिंग स्टैंडर्ड को भी चेक किया जाएगा।
अगर आपका हेलमेट लोकल है और उसमें आई एस आई स्टैंडर्ड का मार्क नहीं है तो आपको ₹2000 तक का चालान भरना पड़ सकता है।
इस नए इस नए नियम को लागू करने के पीछे सड़कों पर यातायात को और सुरक्षित बनाने का मकसद है। लोकल हेलमेट पहनने के वजह से अक्सर लोग जुर्माने से बच जाते हैं लेकिन दुर्घटना के वक्त वह अपनी जान नहीं बचा पाते हैं। ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए तेजी से इस नए नियम को हर शहरों और सड़कों पर लागू किया जाएगा और लोगों को जागरूक के साथ-साथ चालान भी किया जाएगा।
Permalink: हेलमेट के बावजूद 2000 रुपये का चलान होगा Bike, Scotty वालों का. नया नियम जान के निकले सड़क पर
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/tg6V0YJ
No comments