Water Heater Rod : इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें यह गलती, हो सकता है खतरनाक
गीजर, वॉटर हीटर रॉड आदि का इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
कई लोग सर्दियों में गर्म पानी के लिए गीजर, वॉटर हीटर रॉड आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इन सबका इस्तेमाल ध्यान से न किया जाए तो यह खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर आप वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह रिस्की साबित हो सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए। अगर आप पानी गर्म करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि रॉड को पहले पानी में डाल दें फिर स्विच ऑन करें। कई बार लोग स्विच ऑन करने के बाद रॉड को पानी में डालते हैं, जो कि खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि रॉड सालों पुराना न हो। हालांकि, रॉड इतनी जल्दी खराब नहीं होता लेकिन पुराना होने पर इससे करेंट लगने की आशंका बढ़ जाती है।
हमेशा अच्छी कंपनी की ही वॉटर हीटर रॉड खरीदें। लोकल रॉड खरीदने पर जल्दी खराब होने की आशंका होती है और वह बिजली की खपत भी अधिक करते हैं। पानी को प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर गर्म करें और लोहे की बाल्टी का इस्तेमाल न करें। Water Heater Rod की समय समय पर सफाई करते रहें। घर में बच्चे हैं तो उन्हें दूर ही रखें। रॉड लगाकर किसी दूसरे काम में न लगें।
Permalink: Water Heater Rod : इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें यह गलती, हो सकता है खतरनाक
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/BgEexfq
No comments