UAE : 4 प्रवासी कामगारों ने अपने ऑफिस में ही कर ली चोरी, मालिक का सारा पैसा लेकर भागे
चार प्रवासियों को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई
संयुक्त अरब अमीरात में चोरी के आरोप में चार प्रवासियों को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है। उनपर Dh8,000 का जुर्माना भी लगाया गया है। जेल की सजा के बाद उन्हें वापस उनके देश भी भेज दिया जाएगा।

उसी कैफे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें वह काम करते थे
मिली जानकारी के अनुसार चालू अफ्रीकी नागरिक है और उसी कैफे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें वह काम करते थे। पिछले जुलाई में कॉफी शॉप के मैनेजर ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई। मैनेजर ने बताया कि तिजोरी से Dh8,000 रुपए गायब थे।
जेल और जुर्माने की सजा दी गई
एक आरोपी ने कहा कि उसने बाकी आरोपियों को तिजोरी की चाबी के बारे में बताया था और चोरी का प्लान बनाया था। जांच में अधिकारियों को पता चला कि 4 आरोपियों में से तीन आरोपी उसे कैफे में काम करते थे। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
Permalink: UAE : 4 प्रवासी कामगारों ने अपने ऑफिस में ही कर ली चोरी, मालिक का सारा पैसा लेकर भागे
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/VHYTvz4

No comments