Royal Enfield Bullet 350 : कीमत मात्र 18,700 रुपये, वायरल बिल देखकर आश्चर्य का ठिकाना नहीं

लोगों की प्रिय बाइक
Royal Enfield Bullet 350 लोगों को खूब पसंद आती है। सालों से ग्राहक का यह प्रिय बना हुआ है। यह सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में भी शामिल है और इसका इतिहास भी काफी पुराना है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो वह लाखों में है। आप इसे करीब 1.8 लाख रुपये में ले सकते हैं। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। समय के साथ कीमतें बदलती रही।
वायरल हो रहा है 1986 का बिल
बताते चलें कि कभी उसकी कीमत इतनी कम थी जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर 1986 का बिल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। कीमत को देखकर लोगों के मन में यह बात जरूर आती है कि काश टाइम मशीन जैसी कोई चीज होती जिससे उस वक्त में जाकर इसे खरीद सकते।
मात्र 18,700 रुपये थी कीमत
दरअसल, अभी लाखों में मिल रही इस बाइक की कीमत 1986 में सिर्फ 18,700 रुपये थी। यानी कि करीब 36 साल पहले इस बाइक की कीमत मात्र 18,700 रुपये थी। उस समय भारतीय सेना इसका इस्तेमाल सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए करते थे।
Permalink: Royal Enfield Bullet 350 : कीमत मात्र 18,700 रुपये, वायरल बिल देखकर आश्चर्य का ठिकाना नहीं
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/BdrL8uC
No comments