बैंक अकाउंट में Minimum Balance पर जुर्माना होगा ख़त्म, ग्राहकों के लिए नये साल का होगा तोहफ़ा
अब नहीं करना होगा मिनिमम बैलेंस मेंटेन
बैंकों में मिनिमम बैलेंस को लेकर ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिनिमम बैलेंस मेंटेन न कर पाने की स्थिति में ग्राहक को पेनाल्टी देना पड़ता है। आपने लोगों से इस बाबत शिकायत भी सुनी होगी जो मिनिमम बैलेंस न मेंटेन कर पाने के कारण परेशान रहते हैं। अब इन ग्राहकों को इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है।
वित्त राज्यमंत्री भगवंत कराड से पूछे गए थे सवाल
बताते चलें कि वित्त राज्यमंत्री भगवंत कराड से पूछे गए सवाल में यह बात रखी गई थी कि जब ग्राहकों के खाते में मिनिमम बैलेंस से कम राशि हो जाती है तो उन्हें जुर्माना देना पड़ता है। ऐसे में क्या केंद्र को बैंक को ऐसे आदेश नहीं देने चाहिए ताकि ग्राहकों को इस परेशानी से छुटकारा मिले।
हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका फैसला बैंकों के द्वारा ही लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फैसला बैंकों के निदेशक मंडल के द्वारा ही लिया जाएगा। ऐसे में अगर बैंकों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के नियम से छुटकारा मिलता है तो यह काफी अच्छी बात होगी।
ग्राहकों के लिए नया गिफ्ट समझिए
जब ग्राहक मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करेगा तो उसपर पेनाल्टी लगाया जाता है। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर यह नियम हट जायेगा तो ग्राहकों को काफी आसनी हो जायेगी।
Permalink: बैंक अकाउंट में Minimum Balance पर जुर्माना होगा ख़त्म, ग्राहकों के लिए नये साल का होगा तोहफ़ा
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/xTbongF
No comments